तखतगढ़ में आधी रात बाद नेशनल हाईवें 325 पार कर ऊपरी हिस्सो का बरसाती पानी महावीर बस्ती के घरो में घुसा ,

तखतगढ़ में आधी रात बाद नेशनल हाईवें 325 पार कर ऊपरी हिस्सो का बरसाती पानी महावीर बस्ती के घरो में घुसा ,
तखतगढ़ । ऊपरी हिस्सो में हुई तेज बारिश का पानी NH 325 पार कर चौराहे के रास्ते महावीर बस्ती में घुसने से एक बारगी तो माहौल अफरा तफरी का बन गया । आधी रात महावीर बस्ती के घरो में पानी घुसने से हालात बिगडने लगे स्वामी विवेकानंद बस स्टेण्ड के आस – पास दुकानदार अपना सामान समेटकर सुरक्षित स्थानो तक पहुंचाते दिखें । इधर महावीर बस्ती में पानी की आवक 1 फूट तक बढ़ने से लोगो में चिन्ता सताने लगी । हालांकि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने लोगो को सावचेत किया लेकिन तड़के से तेज बहाव होने से मुख्य चौराहा रोड़ , चेनाराम मालाजी उचित मूल्य की दुकान गली , के अलावा गौरव पथ , खारसीया वास में अचानक बरसाती पानी आने से लोगो में चिन्ता व्याप्त हो गई । ऊपरी हिस्सो से नेशनल हाईवें 325 पार कर बरसाती पानी तालाब में पहुंचा इससे गांवाई तालाब लबालब भर गया ।
बता दे कि बीती शाम तखतगढ़ तालाब में पानी की आवक को देखते नगर पालिका प्रशासन हुआ सक्रिय हुआ और नगर के तालाब में पानी की आवक को लेकर नपा प्रशासन सक्रिय हुआ । शनिवार शाम पालिका प्रशासन ने डूब क्षेत्र में लाऊड स्पीकर घुमाकर बारिश का पानी भर में तालाब में आवक से आगाह किया । प्रशासन ने बरसाती पानी तालाब से निकाली के मार्गो का अवलोकन कर जहा जहा अवरोध है उन्हे दुरस्त करवाने के लिए पालिका टीम को आवश्यक निर्देशित किया । वही तालाब के डूब इलाके में निवासरत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए किया आह्वान किया गया । नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा व जमादार के साथ निकासी स्थल की स्थिति जानी और राउप्रावि नंबर 3 के पीछे जेसीबी से कचरा के लिए जमादार टीम को आवश्यक निर्देश दिए ।इधर शनिवार शाम को महावीर बस्ती , खारसीया वास इलाके में नगर पालिका प्रशासन ने लाउंड स्पीकर घुमाकर लोगो को बारिश के पानी सावचेत किया । बता दे कि बिपरजाय के दौरान इस मौहल्लो में पानी घुसने से बाढ़ में डूब गई थी इन मोहल्लो के लोगो को काफी नुकसान हुआ था बस्ती पूरी डूबने के हालात पैदा हो गए थे ।