टॉप न्यूज़

सुमेरपुर जवाई बांध डाक बंगले पर फाटक खोलने को लेकर प्रशासनिक समीक्षा बैठक आयोजित , आपातकालीन स्थिति में एक्शन प्लान पर हुआ विचार विमर्श

सुमेरपुर जवाई बांध डाक बंगले पर फाटक खोलने को लेकर प्रशासनिक समीक्षा बैठक आयोजित , आपातकालीन स्थिति में एक्शन प्लान पर हुआ विचार विमर्श

पाली । 2 सितंबर 2025 को जवाई बांध के फाटक खोलने की पूर्व तैयारी के संबंध में जवाई बांध डाक बंगला में उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ! सर्वप्रथम अधिशासी अभियंता जवाई नहर खंड सुमेरपुर राज भवरायत द्वारा अवगत करवाया गया है कि मंगलवार सुबह 8:00 बजे का जवाई बांध का गेट 57.00 फीट, कुलभराव क्षमता 6232 MCFT है तथा सेई बांध का गेज 07 मीटर, भराव क्षमता 927.50 MCFT है! बैठक के दौरान जवाई बांध के गेट खोले जाने की स्थिति में जवाई नदी के आसपास बसे/ प्रभावित होने वाले गांव की सूची तैयार की गई तथा आपातकालीन स्थिति में नदी में अत्यधिक मात्रा में पानी आने पर क्या एक्शन प्लान रहेगा पर विचार किया गया! बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी शिवगंज, तहसीलदार सुमेरपुर एवं शिवगंज, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुमेरपुर एवं शिवगंज, विकास अधिकारी सुमेरपुर एवं शिवगंज तथा कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ! 7 जुलाई 2025 को सेई टनल के गेट खोले गए थे तब से लगातार सेई बांध से जवाई बांध मे पानी अपवर्तन किया जा रहा है | सेई बांध के अलावा जवाई बांध के कैचमेंट एरिया में भी अच्छी बारिश होने के कारण पानी की अच्छी आवक हो रही हैं। प्रतिदिन लगभग 200 Mcft की आवक जवाई बांध में दर्ज की गई है ! आगामी दिनों मे बरसात एवं नदी मे पानी की आवक को ध्यान मे रखते हुए माननीय कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग पाली एवं मुख्य अभियंता जोधपुर, से विचार विमर्श कर गेट खोलने का निर्णय लिया जाएगा जिसकी सूचना पृथक से दी जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!