संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं महासम्मेलन को लेकर तैयारियां शुरू

> संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं महासम्मेलन को लेकर तैयारियां शुरू
– मारवाड़ मीणा समाज सेवा समिति रजि. के तत्वावधान में आयोजित होगा सम्मान समारोह
पाली / जालोर सिरोही । मारवाड़ मीणा समाज सेवा समिति रजि. सिरोही पाली जालोर जोघपुर संभाग के तत्वावधान में संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं महासम्मेलन का आयोजन आगामी नवंबर माह में होगा l
सेवा समिति के महासचिव एवं मारवाड़ मीणा समाज के युवा पार्षद प्रकाशराज मीणा ने मीडिया को जारी प्रेस नोट में बताया कि समारोह के सफल आयोजन को लेकर संस्था के पदाधिकारियों ने भामाशाहों से सहयोग लेने एवं प्रिन्टीग सामग्री की तैयारियां शुरू कर दी है ।
– उन्होंने बताया कि सत्र 2025-26 में कक्षा 10 वीं व 12 वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाली समाज की होनहार प्रतिभाओं का सामाजिक मंच से सम्मान किया जाएगा/ इसके अलावा साहसिक कार्य, खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर भाग लेने वाली प्रतिभा, केन्द्रीय विद्यालय में चयन एवं संस्था द्वारा निर्धारित तिथि तक नवीन राजकीय नियुक्ति पाने वाली प्रतिभाओं का भी सामाजिक संस्था मारवाड़ मीना समाज की ओर से बहुमान किया जाएगा
– संस्था के महासचिव मीणा ने बताया कि संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं महासम्मेलन के आयोजन को लेकर मारवाड़ मीना समाज बंधुओं में उत्साह है, महासम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने को लेकर जल्द ही संस्था के मुख्यालय गंगा वेरी धाम पर समाज की विशाल बैठक का आयोजन किया जाएगा बैठक में शिवगंज के काम्बेश्वर रोड पर स्थित आवंटित भूमि पर छात्रावास निर्माण व गंगा वेरी धाम पर विकास को लेकर भी विचार विमर्श होगा