राजकीय सोनीगरा चिकित्सालय के सामने कचरे का ढेर मरीजों को काफी परेशान हो रही है*

*राजकीय सोनीगरा चिकित्सालय के सामने कचरे का ढेर मरीजों को काफी परेशान हो रही है*
कोसेलाव से संवाददाता भरत गेहलोत की रिपोर्ट
तखतगढ़ । आज दिनांक 8/9/2025 सोमवार को कोसेलाव ग्राम पंचायत वाड नम्बर 16 में स्वच्छता की स्थिति चिंताजनक है। राजकीय सोनीगरा चिकित्सालय गांव के बीचोंबीच कचरा फैला हुआ है
चिकित्सालय में सामने कचरे मच्छर से मरीजों काफी परेशान का सामना करना पड़ रहा लेकिन कोई भी प्रशासन घ्यान नहीं देता है स्वच्छता मिशन के तहत घर-घर से कचरा संग्रहण की योजना है ग्रामीण चिकित्सालय अधिकारी ने बताया कि चिकित्सालय के बाहर कचरे ढेर पडा रहता है सफाई की स्थिति बेहद खराब है लोग घरों का कचरा चिकित्सालय वाले क्षेत्र में फेंक देते हैं। इससे दुर्गंध फैल रही है और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है ग्राम विकास अधिकारी और सचिव सफाई के नाम पर हर महीने हजार रुपए निकाल रहे हैं राजकीय सोनीगरा चिकित्सालय का कहना है कि पंचायत में नियमित सफाई होती है