टॉप न्यूज़

किसी विषैले जन्तु के काटने से अचेत किसान ने तोड़ा दम

किसी विषैले जन्तु के काटने से अचेत किसान ने तोड़ा दम

तखतगढ़ । सोमवार दोपहर आहोर तहसील के हरियाली गांव निवासी जेठाराम मीणा अपने कृषि खेत में कार्य करते समय किसी विषैल जीव ने काट लिया । बेहोशी की हालात में परिजन उन्हे 108 एम्बुलेंस से तखतगढ़ राजकीय चिकित्सालय लेकर आए।जहां चिकित्सको ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया । जानकारी के अनुसार जेठाराम परिवार सहित कुएं पर बने कच्चे मकान में रहता था । और मृतक के तीन संतान है ।
परिजनो ने शब का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया । ऐसे में अस्पताल पहुंची पुलिस ने चिकित्सको की उपस्थिति में आवश्यक कार्यवाही के बाद शव परिजनो के सपूर्द कर दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!