टॉप न्यूज़
गोगरा रोड स्थित चौंदरा माता मंदिर समिति ( खेडादेवी ) के अध्यक्ष बने मनरूपमल सुथार

गोगरा रोड स्थित चौंदरा माता मंदिर समिति ( खेडादेवी ) के अध्यक्ष बने मनरूपमल सुथार
तखतगढ़। कस्बे के गोगरा रोड स्थित चौंदरा माताजी मंदिर (खेड़ा देवी) परिसर में सोमवार देरशाम बैठक आयोजित हुई ।
बैठक में चौंदरा माताजी मंदिर ट्रस्ट के चुनाव संपन्न हुए जिसमें सर्व सहमति से अध्यक्ष पद पर मनरूपमल प्रभूरामजी सुथार मनोनीत किए गए । अध्यक्ष सुथार का माला पहनाकर बहुमान किया गया |