भारुंदा गांव में समुद्र मंथन का आयोजन

भारुंदा गांव में समुद्र मंथन का आयोजन
तखतगढ़ । भारूंदा गांव में शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे भारुंदा गांव राज परिवार सदस्य योजनसिंह राणावत और उनकी धर्मपत्नी के हाथों से शुभ मुहूर्त में पंडितों द्वारा मंत्रों उच्चारण के माध्यम से समुद्र मंथन तालाब पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। भारुंदा गांव के ठाकुर योजनसिंह ने बताया कि 36 कौम की 1500 महिलाओं ने समुद्र मंथन में भाग लिया और यह समुद्र मंथन 60 साल के बाद आयोजन किया गया है। इसमें ग्रामवासीयों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया हैं और मैं सभी ग्रामवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। गांव में सुबह से बैंड बाजे और ढोल बजाते हुए और महिला अपने भाईयों के साथ समुद्र मंथन पर पहुंची और तालाब का पूजन किया भाइयों ने अपनी बहनों को मांगलिक कामनाएं की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर ठाकुर योजनसिंह राणावत सरपंच हिम्मताराम मीणा पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ग्रामसेवक भरतसिंह परमार भोपाजी भगाराम देवासी अधिवक्ता घनश्यामसिंह राणावत मनोहरसिंह राणावत एवं समस्त बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।