टॉप न्यूज़
तखतगढ़ जवाहर चौक स्थित PCCB शाखा की A / C में लगी आग –

तखतगढ़ जवाहर चौक स्थित PCCB शाखा की A / C में लगी आग –
तखतगढ़: कस्बे के जवाहर चौक स्थित दी – पाली सेन्ट्रल कॉ – ऑपरेटिव बैंक शाखा की ACमें गुरुवार करीब ढाई बजे आग लग गई अचानक आग की लगने से मौजूद स्टाफ सकते में आ गया
बैंक प्रशासन ने आनन फानन में अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया काफी मशक्कत के बाद बैंक में स्थापित आपातकालीन अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया।
समय पर आग बुझाने से बड़ा हादसा होते होते बचा ।इधर बैंक प्रशासन की सूचना पर नगर पालिका की दमकल भी पहुंची।
बता दे कि बैंक में PCCBके MDप्रशांत कल्ला भी बैठक लेने तखतगढ़ शाखा भी आए हुए। तब तक आग पर काबू पा लिया ।