टॉप न्यूज़
तखतगढ़ : झमाझम बारिश से गर्मी से राहत , किसानो के चेहरो पर लौटी रौनक

तखतगढ़ : झमाझम बारिश से गर्मी से राहत , किसानो के चेहरो पर लौटी रौनक
DBT NEWS तखतगढ़ । कस्बे में बुधवार देरशाम से गुरुवार तड़के से शुरू हुई बारिश लगातार रूक – रुककर हो रही बारिश ने पूरे क्षेत्र का मौसम बदल दिया है। आस पास के खेतों में खड़ी फसलें अब हरियाली का रूप लेने लगी हैं, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। किसानों का कहना है कि इस समय आई हल्की और लगातार बारिश फसलों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगी और पैदावार में इजाफा होगा।