टॉप न्यूज़

शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार व सीएलजी संस्थान का विराट मेगा जॉब फेयर आज “

“शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार व सीएलजी संस्थान का विराट मेगा जॉब फेयर आज “

रोज़गार और करियर निर्माण के क्षेत्र में नया अध्याय लिखते हुए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं सीएलजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार एक भव्य मेगा जॉब फेयर का आयोजन होगा ।

यह आयोजन युवाओं के सपनों को साकार करने और उनकी प्रतिभा को पहचान दिलाने की दिशा में ऐतिहासिक अवसर माना जा रहा है।

इस रोजगार मेले में देश की 50 से अधिक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ शिरकत कर रही हैं। इनमें डीआरडीओ, गेल इंडिया, आकाशवाणी, अंबुजा सीमेंट, जीनयस पावर, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, महिंद्रा लिमिटेड, डायकिन, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेके सीमेंट जैसे शीर्ष संस्थान शामिल हैं। इन कंपनियों द्वारा इंजीनियरिंग, बैंकिंग, फाइनेंस, आईटी, पावर, फार्मास्यूटिकल्स, सीमेंट इंडस्ट्री, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में युवाओं के लिए लगभग 1500 से अधिक रोजगार अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह रोजगार मेला विशेष रूप से इंजीनियरिंग, फार्मेसी, स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए), डिप्लोमा एवं डिग्री धारक विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है। इसमें 2021 से 2025 तक उत्तीर्ण विद्यार्थी अपनी योग्यताओं को प्रदर्शित कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया को और पारदर्शी तथा त्वरित बनाने के लिए ऑन-द-स्पॉट इंटरव्यू होंगे। यह रोजगार मेला पश्चिम राजस्थान का सबसे बड़ा, भव्य और प्रभावशाली बताया जा रहा है, जो हजारों युवाओं के लिए नए अवसरों की राह खोलने वाला है। आयोजन का शुभारंभ आज प्रातः 9 बजे होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के माध्यम से की जा रही है। तथा ऑन द स्पॉट पंजीकरण सुविधा भी उपलब्ध हैं। विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी सीएलजी संस्थान के प्रशासनिक कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं। डा० अशोक शर्मा 9413479470

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!