राष्ट्रपति अवार्ड समारोह में रोवर विशाल ओर जगदीश को मिलेगा राष्ट्रपति अवार्ड प्रमाण पत्र

*राष्ट्रपति अवार्ड समारोह में रोवर विशाल ओर जगदीश को मिलेगा राष्ट्रपति अवार्ड प्रमाण पत्र
*
*रोहट जंबूरी और त्रिचि जंबूरी में सर्वाेत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट बैंड को राष्ट्रपति अवार्ड समारोह में पहली बार प्रदर्शन का अवसर*
*केंद्रीय गृहमंत्री के मुख्य आतिथ्य में समारोह का आयोजन*
*स्काउट गाइड बैंड राष्ट्र गान, जनरल सैल्यूट, गार्ड ऑफ ऑनर की देंगे प्रस्तुति*
पाली, 28 अगस्त। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला पाली के रोवर को 31 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले राष्ट्रपति अवार्ड रैली में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति अवार्ड सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि भारत के गृहमंत्री होंगे।
सी ओ स्काउट गोविंद मीणा ने बताया कि जिला पाली के लिए बहुत यह गौरव का विषय है जिले के लिए की देश के गृहमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले राष्ट्रपति अवार्ड प्रमाण पत्र वितरण समारोह में श्री राम ग्रामीण ओपन रोवर क्रू 2 रोवर सम्मान प्राप्त करेंगे जिसमें रोवर जगदीश प्रसाद मीणा और विशाल को राष्ट्रपति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
जिले का स्काउट बैंड करेगा अगुवाई –
भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रपति अवार्ड समारोह में गृह मंत्री मुख्य अतिथि और और अन्य केंद्रीय मंत्री बतौर अतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर, सलामी, राष्ट्रधुन के प्रदर्शन के लिए पाली जिले के चंद्राज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोजत रोड के बैंड का चयन देश भर में से किया गया है, चंद्राज स्कूल के स्काउट गाइड द्वारा बैंड प्रदर्शन के माध्यम से मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों की अगवानी गार्ड ऑफ ऑनर, जनरल सैल्यूट, राष्ट्र धुन के साथ में बैंड के विभिन्न फॉर्मेशन का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा।
जिले के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में पहली बार बैंड को आमंत्रित किया गया है चंद्राज पब्लिक स्कूल सोजत रोड के बैंड द्वारा जनवरी 2025 में त्रिची, तमिलनाडु में आयोजित डायमंड जुबली जंबूरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके संपूर्ण राष्ट्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया था इसके अलावा जनवरी 2023 में रोहट पाली में आयोजित 18वी राष्ट्रीय जंबूरी में उद्घाटन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति के अगवानी में भी बैंड द्वारा प्रदर्शन किया गया था एवं बैंड प्रतियोगिता में संपूर्ण राष्ट्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य आलोक शर्मा के निर्देशन में 24 सदस्य दल 30 अगस्त को रात्रि में रवाना होकर 31 अगस्त 2025 को भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय अवार्ड समारोह में शिरकत करेगा।
जिला अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड पाली महेंद्र बोहरा ने जिले की साधारण उपलब्धि पर कहा कि संपूर्ण राष्ट्र में जिले का बैंड सर्वश्रेष्ठ होना गौरव की बात है और उससे भी बढ़कर राष्ट्रपति अवार्ड वितरण समारोह में मुख्य अतिथि देश के गृहमंत्री के समक्ष बैंड प्रदर्शन के लिए बुलाया जाना भी गौरव में समय राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त करने वाले रोवर और बैंड के सदस्यों स्काउट गाइड को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
प्रधानाचार्य चंद्राज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोजत रोड ने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए विद्यायल के 14 स्काउट 07 गाइड द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति हेतु अभ्यास एवं आवश्यक तैयारियां की जा रही है।
जिले की इस उपलब्धि पर अध्यक्ष महेंद्र बोहरा, सहायक स्टेट कमिश्नर नूतन बाला कपिला, सी. ओ. गाइड निशु कंवर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रकाश चंद्र सिंघाड़िया, पुरुषोत्तम पुरी गोस्वामी, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर पाली बसंत परिहार, सचिव बाली महावीर सिंह सोनीगरा, रोवर लीडर प्रभु प्रजापति, उपाध्यक्ष ताराचंद जैन, तारा चंद जैन, आर सी वैष्णव, पूनम तिवारी, सीमा त्रिवेदी, ओमप्रकाश परिहार, सचिव पाली कैलाश कुमार, प्रदीप शर्मा, उर्मिला यति आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
————