खिवांदी में मेघवाल समाज का दो दिवसीय मेला व प्रतिभा सम्मान समारोह कल

खिवांदी में मेघवाल समाज का दो दिवसीय मेला व प्रतिभा सम्मान समारोह कल
तखतगढ़: समीपवर्ती खिवांदी ग्राम में मेघवाल समाज के आराध्य बाबा रामदेव का दो दिवसीय मेले का कल से शुभारंभ होगा। श्री बाबा रामदेव नवयुवक सेवा समिति (मेघवाल समाज ) खिवादी, द्वारा किया जाएगा। आयोजन , समिति के अध्यक्ष हिमताराम परमार ने बताया कि मेले में खिवादी ग्राम के प्रतिभावान विद्यार्थियों का एवं मेले में भामाशाह के रूप में सहयोग करने वाले व्यक्तियों का सम्मान समारोह व रात्रि भजन संध्या का कार्यक्रम व दूसरे दिन पूरे ग्राम में ग्राम वासियों द्वारा बाबा रामदेव जी का वर गोंडा गाजे बाजे के साथ निकाला जाएगा जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के समाज के भक्तगण,समाज बंधु अधिकारी कर्मचारी ,पंचमुख्यान आदि हजारों की संख्या में शिरकत करेंगे। समाज सेवी ललित मेघवाल सुमेरपुर ने दी जानकारी