जितेन्द्र बबेरवाल ने संभाला उप तहसीलदार का पदभार।

जितेन्द्र बबेरवाल ने संभाला उप तहसीलदार का पदभार।
तखतगढ़।नायब तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल ने सोमवार को उप तहसीलदार का पदभार संभाला। वे बाड़मेर जिले के सेड़वा से स्थानानरित होकर तखतगढ़ आए।मूलतः जयपुर के रहने वाले नायब तहसीलदार बबेरवाल पूर्व में पाली में तहसीलदार की तहसीलदार पद पर सेवाएं दे चुके है।पदभार संभालने समय पूर्व उप जिला प्रमुख नवलकिशोर, आरआई कन्हैयालाल, पटवारी रमेश चौधरी, एडवोकेट पुखराज, मांगीलाल देवासी तलसाराम मेघवाल, जवानाराम चौधरी ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया।गौरतलब है कि नायब तहसीलदार बबेरवाल ने 100दिन बाद उपतहसीलदार का रिक्त पदभार संभाला।
उप तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल ने किया भवनों का निरीक्षण-उप तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल ने तखतगढ़ उप तहसील भवन एवं पटवार भवन के बारे में ली जानकारी।आरआई व कानूनगो कन्हैयालाल से पटवार मंडलों व आरआई पदों के रिक्त की जानकारी दी।वर्तमान में पटवार मुख्यालय पर भवनों व रिक्त पदों की स्थिति की सूचनाओं से अवगत करवाया।वर्तमान में आरआई भवन जूना थाना भवन के ऐतिहासिक की बारे में लिपिक मांगीलाल देवासी ने दजानकारी दी।