टॉप न्यूज़
जिला फ़ोटोग्राफ़र समिति : सुमेरपुर फोटो ग्राफर विशाल बैठक आयोजित , कार्यकारिणी का किया गठन

जिला फ़ोटोग्राफ़र समिति : सुमेरपुर फोटो ग्राफर विशाल बैठक आयोजित , कार्यकारिणी का किया गठन
तखतगढ़ । मंगलवार निम्बेश्वर महादेव मंदिर सांडेराव ,फोटो ग्राफर समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में 19 अगस्त 2025 तक का लेखा-जोखा एवं कार्य विवरण प्रस्तुत किया । आगामी विश्व फ़ोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त 2026के आयोजन हेतु योजना व बोलियाँ ली गई इसके साथ ही वे नए सदस्य, जिन्हें अब तक आईडी, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें भी इस बैठक में प्रदान किया ,अध्यक्ष तगाराम सोलंकी , उपाध्यक्ष कैलाश माली, सचिव मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह,सह कोषाध्यक्ष नरपतभाई परिहार,समस्त पदाघिकारी एवं समस्त सदस्य गण उपस्थित थे ।