टॉप न्यूज़
तखतगढ़ में सोमवार सुबह से ही पुलिस का पहरा

तखतगढ़ में सोमवार सुबह से ही पुलिस का पहरा
तखतगढ़ में सोमवार को जगह – जगह पर पुलिस का पहरा हनुमान गली स्थित सदगुरु त्रिकमदास धाम निवासी युवाचार्य अभयदास महाराज के तखतगढ़ से जालोर प्रस्थान की सूचना को लेकर पुलिस महकमा सक्रिय हुआ । बता दे की जालोर में एक विवाद के बाद महाराज की जालोर कथा स्थल से तखतगढ़ धाम आए हुए है । सोमवार को सुबह से ही कस्बे के त्रिकमदास धाम, महाराणा प्रताप चौक, हनुमान मंदिर, पादरली प्याऊ, नागचौक, जिला सरहद सहित चौराहों तिराहों पर पुलिस जाब्ता तैनात है सुमेरपुर सीओ जितेन्द्रसिंह के सानिध्य में तखतगढ़ सहित रानी, फालना, देसूरी, खिवाड़ा, सांडेराव का अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात है ।