केशरपुरा : आगामी 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाने को लेकर कई बिन्दुओ हुई चर्चा
केशरपुरा : आगामी 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाने को लेकर कई बिन्दुओ हुई चर्चा
DBT News Rajasthan पाली / जालोर सिरोही । केसरपुरा(शिवगंज) स्थित श्री गौतम ऋषि धर्मशाला परिसर में रविवार को मीणा समाज की बैठक में आगामी 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाने को लेकर महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए । बैठक में शिवगंज उपखंड क्षेत्र के आदिवासी समाज के सैकडो प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया ।
बैठक में आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने व् रैली रूट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य आयोजनों की रुपरेखा पर चर्चा हुई, बैठक में केसरपुरा सहित छावनी , सुमेरपुर, खेजडिया, जेतपुरा, ध्रुबाना से समाज जनो ने भाग लिया गया |
गंगा वेरी धाम प्रागंण में सावन माह के हर सोमवार को मेले सा रहता है माहौल
DBT News Rajasthan पाली जालोर सिरोही ।
अरावली पर्वत श्रृंखला के मध्य स्थित अतिप्राचीन एवं चमत्कारी धाम गंगा वेरी आश्रम पर पावन पवित्र श्रावण मास में मेले जैसा नजारा है ।
मारवाड़ मीना समाज सेवा समिति रजि संस्थान की ओर से इस ऐतिहासिक धाम पर पिछले पांच सालों से सावन माह में समाज के भामाशाहों के सहयोग से भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहती है । यहा दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं अपने उपवास खोलकर भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं ।दिनभर परिसर में भजन कीर्तन का दौर चलता है । इस व्यवस्था की कमान सेवा समिति के कार्यकर्ता संभालते हैं । संत भानानाथजी महाराज के सानिध्य में हर सोमवार को भण्डारे का आयोजन होता है ।
सावन माह के मौसम में कल कल की ध्वनि श्रृद्धालुओ को आकर्षित करती है । बता दे कि गंगा वेरी धाम के दर्शन के साथ – साथ सुखडी नदी एक पिकनिक के तौर पर अवकाश के दिनों में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं का भारीरहती
है ।