*विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार दिवस के अवसर पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

*विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार दिवस के अवसर पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम
*
– देवाराम मीणा
DBT NEWS पाली, 16 जून। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पाली श्रीमती ऋचा चौधरी द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार दिवस के अवसर पर सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम पाली में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती चौधरी ने बताया कि आज सोमवार का यह दिन वरिष्ठ नागरिकों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और उनकी उपेक्षा को रोकने के प्रति जागरूकता बढ़ाकर बेहतर समझ को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। वरिष्ठ नागरिकों के साथ होने वाले दुर्व्यवहारों के प्रकार यथा शारीरिक, मनोवैज्ञानिक दुर्व्यवहार आदि के बारे में बताया।
इसके साथ ही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा नालसा (वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवाएं) योजना 2016 के उद्देश्य के बारे में बताया, माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम, निःशुल्क विधिक सहायता, वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार, नालसा पोर्टल, नालसा हेल्पलाइन नम्बर 15100, वरिष्ठ नागरिकों के हितार्थ बनी जनकल्याणकारी योजनाएं आदि के बारे में जानकारी दी। उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को बताया कि आवश्यकता पड़ने पर नालसा हेल्पलाइन नम्बर पर कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं तथा वर्तमान बदलते परिवेश में साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर अरेस्ट और ऑनलाइन लॉटरी के नाम पर होने वाली ठगी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इससे सुरक्षित रहने के उपाय भी बताए। अधिकार मित्र मांगीलाल तंवर द्वारा इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवा प्राधिकरण के आयाम, वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायती दरों पर सरकारी सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त तालुका विधिक सेवा समिति तथा जिला मुख्यालय के पीएलवी द्वारा भी विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार दिवस पर वृद्धाश्रम तथा विभिन्न जगहों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन कर आमजन को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान वृद्धाश्रम अध्यक्ष प्रमोद कुमरा जैथलिया, सदस्य राजेन्द्र मेहता, कांतीलाल एवं अशोक आदि उपस्थित रहें।
————