तखतगढ़ : वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान

तखतगढ़ : वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान
विश्व पर्यावरण दिवस व गंगा दशमी पर कई गतिविधियो का आयोजन
DBT NEWS तखतगढ़ । वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान 5 से 20 जून तक आमजन में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिये स्थानीय नगर पालिका प्रशासन की ओर से विधिवत तालाब पूजन किया गया । अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत , अधिशाषी अधिकारी मगराज चौधरी सहित जन प्रतिनिधियो की उपस्थिति में गुरूवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । गुरूवार को आयोजित स्थानीय स्तरीय कार्यक्रम में नगर पालिका सहित अन्य विभाग द्वारा प्रातः 10 बजे गांवाई तालाब पर शपथ एवं रन फोर एनवायरोमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
प्लास्टिक का उपयोग कम करने पर शपथ कार्यकम , महाराणा प्रताप व अन्य महापुरूषो की प्रतिमाओं की साफ-सफाई मुख्य चौराहों पर विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया ।