तखतगढ़ नगर पालिका कर्मचारी संघ की बैठक ईओ मगराज चौधरी की संरक्षता एवं रा . नपा क. फे . के प्रान्तीय संरक्षक रिछपाल चौधरी की उपस्थिति में आयोजित :

तखतगढ़ नगर पालिका कर्मचारी संघ की बैठक ईओ मगराज चौधरी की संरक्षता एवं रा . नपा क. फे . के प्रान्तीय संरक्षक रिछपाल चौधरी की उपस्थिति में आयोजित :
सर्वसम्मति से जल शाखा पम्प चालक राणूसिंह भाटी फेडरेशन अध्यक्ष एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी रतन साँखला महामंत्री निर्वाचित
DBT NEWS तखतगढ़ । स्थानीय नगरपालिका कर्मचारी संघ, राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन शाखा की बैठक नगर पालिका कार्यालय में शुक्रवार दोपहर 02 बजे अधिशाषी अधिकारी मगराज चौधरी संरक्षता में राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय संरक्षक में रिछपालसिंह चौधरी की उपस्थिति में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से जल शाखा पम्प चालक राणुसिंह भाटी नगर पालिका तखतगढ के फेडरेशन अध्यक्ष एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी नगर पालिका रतनलाल साँखला को महामंत्री सर्वसम्मति से निर्वाचित किये गयें तथा सर्वसम्मति से निम्नानुसार कार्यकारी समिति का गठन किया गया जिसमें
इसी प्रकार कार्य कारिणी में
श्रवण कुमार सफाई कर्मचारी
उपाध्यक्ष , जामताराम मीणा कनिष्ठ सहयोगी सयुक्त सचिव , आकाश कुमार
कनिष्ठ अभियन्ता संगठन मंत्री, गोपाराम चौहान कनिष्ठ सहायक कोषाध्यक्ष , रामचन्द्र रावल चौकीदार कार्यालय मंत्री भुराराम देवासी कनिष्ठ सहयोगी कार्यालय मंत्री, राजेन्द्र कुमार कनिष्ठ सहायक , चन्द्रवीर सिंह कनिष्ठ सहायक प्रताप सिंह
जल शाखा हेल्पर , जितेन्द्रकुमार हेल्पर, सुरेश कुमार च.श्रे.कर्म. ,
कान्तिलाल वायर मैन , अमृतलाल कार्यवाहं जमादार,
रिन्कू देवी रावल च.श्रे.कर्म., मंजु देवीसफाई कर्म., किशोर कुमार जमादार , रूपेश कुमार
जमादार , मनोहर लाल जी.
सफाई कर्म., धीरज कुमार जमादार को कार्य कारिणी सदस्य बनाया गया