तखतगढ़ महाविद्यालय में कला वर्ग के साथ कॉमर्स और विज्ञान में भी प्रवेश शुरू, अब छात्र और छात्राएं इस वर्ष से सहशिक्षा के रूप में करेंगे अध्ययन
तखतगढ़ महाविद्यालय में कला वर्ग के साथ कॉमर्स और विज्ञान में भी प्रवेश शुरू, अब छात्र और छात्राएं इस वर्ष से सहशिक्षा के रूप में करेंगे अध्ययन
DBT News जयपुर/पाली, 10 जून । जिले के तखतगढ़ में संचालित राजकीय कन्या महाविद्यालय में अब इस वर्ष से कॉ-एज्युकेशन के साथ छात्र और छात्राओं के प्रवेश प्रारंभ हो गए है । साथ ही इसी वर्ष से कला वर्ग के साथ वाणिज्य संकाय और विज्ञान वर्ग के विभिन्न विषयो जैसे जीव विज्ञान और गणित में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गए है द्य इस से तखतगढ़ शहर सहित सुमेरपुर के आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के वर्ग के विद्यार्थियों को भी उच्च अध्ययन का फायदा मिलेगा ।
2021 में स्वीकृत कन्या महाविद्यालय, अब बना कॉ-एज्युकेशन(सहशिक्षा)ः
विधायक जोराराम कुमावत ने मीडिया को बताया कि तखतगढ़ में कन्या महाविद्यालय स्वीकृत हुआ था, जिसमें कला वर्ग में छात्राओं का प्रवेश शुरू किया था। तदुपरांत आमजन की लगातार उक्त महाविद्यालय को कॉ-एज्युकेशन करवाने और नए विषय खुलवाने की मांग आ रही थी । उन्होंने इसके लिये क्षेत्र में अन्य महाविद्यालय नहीं होने से यहाँ के छात्रो के लिए भी उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय की आवश्यकता थी द्य जनता की इस मांग पर मंत्री कुमावत ने इसी वर्ष तखतगढ़ कन्या महाविद्यालय को कॉ-एज्युकेशन(सहशिक्षा) में परिवर्तित करवा दिया । जिस से इस वर्ष से उक्त महाविद्यालय में छात्राओं के साथ छात्र भी उच्च अध्ययन कर पायेंगे साथ ही इसी वर्ष से विद्यार्थियों के लिए कला वर्ग के साथ वाणिज्य और विज्ञान (जीव विज्ञान और गणित) के विषय में भी प्रवेश ले पायेंगे । उन्होंने बताया कि जिसकी स्वीकृति भी इसी वर्ष प्रयासों से जारी हो चुकी है। जिसके साथ इन विषयां के करीब 08 व्याख्याताओ के, 04 प्रयोगशाळा सहायक और 04 प्रयोगशाला वाहक के पद भी सृजित कर दिए गए है ।
मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में यह दूसरा राजकीय महाविद्यालय है। यहां कॉ-एज्युकेशन की सुविधा होने से आसपास के दर्जनों गांवों, ढाणियों के हजारों स्टूडेंटस को उच्च शिक्षण के लिए लाभ होगा। इसमें छात्र-छात्राओं की संख्या बढने की वजह से नए फर्नीचर, पुस्तकें इत्यादि के लिए अतिरिक्त राशि आवंटित करवाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही कॉलेज में स्टूडेंट्स की संख्या वृद्दि के मददेनजर भविष्य में भी नए पद सृजन व नए विषय आवंटित करवाए जाएंगे।
कुमावत के प्रयासों से इस कन्या महाविद्यालय को कॉ-एज्युकेशन में परिवर्तित करने और इसी वर्ष से कला वर्ग के साथ वाणिज्य और विज्ञान वर्ग के जीव विज्ञान और गणित नए संकाय खुलवाने पर तखतगढ नगरपालिका के अध्यक्ष ललित रांकावत, मनोज नामा, पारस घांची, देवाराम चौधरी, दिनेश कुमावत, डा. चन्दन गांधी, दिनेश रामीणा, जितेन्द्र चांदोरा, राजेश कुमावत, गणपत सोमपुरा, नरसाराम रामीणा, रमेश राठौड़, रामसिंह, वीणा रावल सहित समस्त पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संस्था के पदाधिकारियों और आमजन ने उनका आभार व्यक्त किया है।