तखतगढ़ के गांवाई तालाब पर पालिका प्रशासन ने किया जल पूजन व श्रमदान :

तखतगढ़ के गांवाई तालाब पर पालिका प्रशासन ने किया जल पूजन व श्रमदान :
वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियो का आयोजन
DBT NEWS तखतगढ़ । तखतगढ़ में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत गुरुवार को नगर पालिका प्रशासन ने तखतगढ़ गांवाई पर तालाब जल पूजन कर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत अधिशाषी अधिकारी मगराज चौधरी , ने नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा , प्रशासनिक अधिकारी रतनलाल साँखला , लेखा शाखा के गोपाराम चौहान , तकनीकी अधिकारी आकाश गोमतीवाल , सहित पालिका कार्मिको ने विधिवत जल पूजन से की गई। तथा नौकायान भ्रमण कर तालाब के सौंदर्य करण को निहारा
अधिशासी अधिकारी ने तालाब परिसर में कार्मिको व जनप्रतिनिधियो के साथ श्रमदान किया , सफाई , वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत रैली आयोजित की गई । प्रशासन की माने तो इसका उद्देश्य केवल जल स्रोतों का भौतिक सुधार नहीं, बल्कि समाज में जल संरक्षण को लेकर दीर्घकालिक चेतना विकसित करना है।
जल ही जीवन है’ यह वाक्य अब केवल कहने की बात नहीं रह गया है, बल्कि इसे व्यवहार में अपनाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
इस दौरान विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्रामीणों, नरेगा श्रमिकों और संवेदकों ने पारंपरिक रीति रिवाज से जल पूजन कर जल को जीवनदायिनी मानते हुए संरक्षण का संकल्प लिया। इसके बाद श्रमदान एवं साफ-सफाई अभियान के तहत दुकानदारो को डस्टबीन बांटने सहित पौधरोपण के लिए खड्डे खोदने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।