टॉप न्यूज़
प्रशिक्षण 24 व 25 जून को*
*प्रशिक्षण 24 व 25 जून को*
DBT पाली, 19 जून। जिला मुख्यालय पर प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के तहत नवीन पाठ्यक्रम एवं ईसीसीई सामग्री पर समस्त सीडीपीओं एवं महिला पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण निदेशक के आदेशों की पालना में 24 व 25 जून को लोढ़ा धर्मशाला सूरजपोल पाली में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा। यह जानकारी समेकित बाल विकास सेवाए उपनिदेशक राजेश शर्मा ने दी।
————