पंडित दीनदयाल अन्त्योदय संबल पखवाड़ा

*पंडित दीनदयाल अन्त्योदय संबल पखवाड़ा
*
*ग्रामीणों के शिविरों में हो रहे काम*
*कैबिनेट मंत्री कुमावत ने अनोपपुरा सांडेराव मे किया शिविर का निरीक्षण दिये आवश्यक निर्देश*
DBT NEWS Rgasthan तखतगढ़ । कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत शनिवार को पहुंचे अनोपपुरा मंत्री ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर का निरीक्षण किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर पर लगे काउंटरो का निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट जांची ।
राज्य सरकार द्वारा आमजन को लाभार्थ करने के उदेश्य से चलाये जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत जिले के में 9 जुलाई तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत शनिवार को सुमेरपुर के ब्लाक मे शिविरों का आयोजन किया गया।
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने उपखंड के सांडेराव में शिविर का किया निरीक्षण आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिये विभिन्न विभागों से जुडी लोगों की समस्याओ का समाधान करवाया*
सांडेराव में आयोजित शिविर में कैबिनेट मंत्री पशुपालन विभाग जोराराम कुमावत ने सांडेराव में शिविर का निरीक्षण किया और वहां आये हुये लोगों से जानकारी ली और उनके कार्य करवाने व समस्याओं के समाधान के लिए वहां मौजूद संबधित अधिकारियों को निर्दैश दिये।
इस अवसर पर उन्होंने शिविर में सम्पादित हो रहे विभिन्न विभागों के कामों की प्रगति के बारे में जानकारी ली और आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिये निर्देश दिये।
*कैबिनेट मंत्री ने किया पौधारोपण*
इस अवसर पर महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सान्डेराव में मंत्री कुमावत ने हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी कालू राम कुम्हार , पुलिस उपधिक्षक जीतेन्द्र सिंह , भवानी सिंह राणावत प्रधान सुमेरपुरउर्मीला कँवर, रविंद्र कुमार त्रिवेदी , कपूर चंद परिहार , विद्यालय स्टाफ एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।