मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना में ऑनलाइन आवेदन शुरू*
*मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना में ऑनलाइन आवेदन शुरू*
DBT NEWS पाली, 19 जून। मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है।
नगर निगम के आयुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत श्रमिक जैसे गिगवर्कर, ट्रांसपोर्ट वर्कर्स, डोमेस्टिक वर्कर, भवन निर्माण, श्रमिक, हॉकर्स, वेस्ट वर्कर, रैग पिकर, दस्तकार आदि के लिए जिन्हे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत लाभ देय नहीं हैं। उन्हें इस योजना में दस हजार रुपये तक का सिक्योरिटी फ्री लोन अपना व्यापार व व्यवसाय चलाने के लिए मिलेगा। यह लोन समय पर पूरा करने पर 20 हजार व तत्पश्चात 50 हजार रुपये तक का सिक्योरिटी फ्री लोन मिलता है। जिसमें नियमित भुगतान पर 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी है।
इस योजना में लाभ लेने के लिए लाभार्थी अपने जनाधार के माघ्यम से एसएसओ पोर्टल, एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके लिए आवेदन पत्र के साथ जनाधार कार्ड, आधार कार्ड , पहचान पत्र, निवास प्रमाण प्रत्र तथा व्यवसाय का अनु़ज्ञा प्रमाण-पत्र देने होंगे। इस योजना पूरी प्रकिया ऑनलाइन है। इसके लिए आवेदक अपने नजदीकी ई मित्र द्वारा या स्वयं sso.rajasthan.gov.in द्वारा आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए नगर परिषद पाली के कमरा नः 110 में सम्पर्क कर सकते है।
———–