मिशन हरियालो राजस्थान – जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक*

*मिशन हरियालो राजस्थान – जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक*
*जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने पौधारोपण की तैयारी की समीक्षा कर दिये निर्देश*
*जिले में होगा 20 लाख पौधारोपण*
_ देवाराम मीणा
DBT NEWS पाली, 16 जून। जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में मिशन हरियालो राजस्थान की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुयी जिसमें योजना वर्ष 2025-26 की कार्य योजना के बारे में विभागवार चर्चा कर पौधारोपण के लिये चल रही तैयारीयो की समीक्षा कर प्रगति को जाना और आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर एलएन मंत्री जिले समेत सभी विभाग और ब्लॉक के बारे मे पौधरोपण की तैयारी के बारे में आवश्यक निर्देश दिये। इस बार जिले में लगभग 20 लाख पौधारोपण किया जायेगा। उन्होंने सभी विभागों से इस सम्बन्ध में आवश्यक तैयारी करने व लक्ष्यानुसार कार्य करने के निर्देश दिये। जिसमें नर्सरीयो से पौधे प्राप्त कर उनका भुगतान करने, लाने ले जाने के बारे में, भुगतान, जियो टैगिंग, लगाने के स्थान गढढे खोदने के बारे में निर्देश व चल रही तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य सचिव उपवन संरक्षक वन विभाग पीबाला मुरूगन ने पौधारोपण में विभागवार कार्य योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पौधरोपण में विभिन्न प्रमुख विभागों जिनमें जिला परिषद में लगभग 7 लाख, शिक्षा विभाग में लगभग 4 लाख, वाटर शेड दो लाख लगभग, वन विभाग 2 लाख माईनिंग 1 लाख, पोलूशन कन्ट्रोल बोर्ड को 1 लाख 30 हजार, यूआईटी 50 हजार, सार्वजनिक निर्माण विभाग को 50 हजार, नगर निगम पाली को 40 हजार साथ ही अन्य विभागों को भी पीएचईडी, कृषि, बागवानी, नगरीय निकायों, जल संसाधन, महिला एंव बाल विकास, विधुत विभाग, उद्योग केन्द्र, मेडिकल साथ ही अन्य में रसद, पुलिस, रीको आदि को पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया।
बैठक में जिला परिषद के सीईओ मुकेश चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस बिरजू चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, सीएमएचओं विकास मारवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित, साथ ही सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
————-