टॉप न्यूज़
मानवाधिकार आयोग सदस्य रामचंद्र सिंह झाला 22 जून को सुमेरपुर दौरे पर*
*मानवाधिकार आयोग सदस्य रामचंद्र सिंह झाला 22 जून को सुमेरपुर दौरे पर*
DBT NEWS पाली, 18 जून। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग सदस्य रामचंद्र सिंह झाला पाली जिले की एक दिवसीय यात्रा के तहत सुमेरपुर आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्य मानवाधिकार आयोग सदस्य रामचंद्र सिंह जिला 22 जून को सवेरे 8:00 उदयपुर से रवाना होकर प्राप्त 11:00 सुमेरपुर में पैरवा के होटल जवाई विलेज पहुंचेंगे जहां वे सुमेरपुर में मानवाधिकार विषय पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लेंगे। इसके बाद सुमेरपुर उपखण्ड के किन्हीं दो पुलिस थानों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे तथा रात्रि विश्राम पैरवा में करेंगे। 23 जून को सायं 5 बजे पैरवा से वाया साण्डेराव-पाली-ब्यावर अजमेर ब्रीफ स्टे बर, गढ़ गिरवर होते हुए जयपुर जाएंगे।