तखतगढ़ नगर पालिका की आमजन से अपील :- DBT NEWS तखतगढ़ । सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि देश में संभावित सामरिक परिस्थिति के चलते आज रात्रि ब्लेक आउट (Black&Out) मॉक ड्रील की घोषणा की जा सकती है।
तखतगढ़ नगर पालिका की आमजन से अपील :-
DBT NEWS तखतगढ़ । सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि देश में संभावित सामरिक परिस्थिति के चलते आज रात्रि ब्लेक आउट (Black&Out) मॉक ड्रील की घोषणा की जा सकती है।
Black&Out की स्थिति में बिना घबराये समस्त आमजन अपने घरों एवं दुकानों, होटलों, अस्पतालों सहित सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं शिक्षण संस्थाओं की लाइटें पूर्णतया बंद रखें व राह चलते वाहन भी रोड़ किनारे खड़े करते हुए वाहन की हेडलाईट बंद रखें। मंदिर / मस्जिद एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर भी लाइटें बंद रखनी हैं। नगरपालिका क्षेत्र / तखतगढ़ में Black & Out की घोषणा हूटर बजाकर की जाएगी। हूटर बजते ही Black & Out प्रभावशाली माना जाएगा जो 15 मिनट तक चलेगा। यदि आपातकालिक स्थिति में लाईट चालू रखना आवश्यक हो, (जैसे हॉस्पिटल) तो ऐसी स्थिति में खिडकियों, दरवाजों पर काले परदे लगवाकर इस प्रकार ढक देवें कि रोशनी कमरे से बाहर प्रसारित नहीं हो।
उक्त ब्लेक आउट आमजन में जागरूकता और प्रशिक्षण के उद्देश्य से किया जाएगा। इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें व सटीक व प्रमाणिक जानकारी पर ही विश्वास करें। जिन परिवारों में विवाह, सामाजिक एवं धार्मिक समारोह आयोजित होने हैं, वह रात्रि में समय पर अपने समस्त कार्यक्रम निपटा लें अन्यथा ब्लेक आउट के समय लाईट को पूर्णतया बंद रखना सुनिश्चित करें
सभी नागरिक अपने परिवारजनों, पड़ोसियों एवं मित्रों को भी इस गतिविधि की सूचना देते हुए उनको जागरूक करें। मॉक ड्रील केवल अभ्यास है। इसका उद्देश्य आपात स्थिति एवं आशंकित खतरों से निपटने के लिए आमजन को संवेदनशील एवं जागरूक बनाते हुए उनमें क्षमता का विकास करना है। अतः बिना घबराये आमजन से सहयोग अपेक्षित है ताकि आपात स्थिति में बेहतर ढंग से निपटा जा सके।