टॉप न्यूज़

तख्तगढ़ का कन्या महाविद्यालय कॉ-एज्युकेशन में परिवर्तित*

*तख्तगढ़ का कन्या महाविद्यालय कॉ-एज्युकेशन में परिवर्तित*
*-ग्रामीणों ने केबिनेट मंत्री कुमावत का जताया आभार*

DBT News जयपुर/पाली, 21 मई। जिले के तख्तगढ़ में संचालित राजकीय कन्या महाविद्यालय को अब कॉ-एज्युकेशन में परिवर्तित कर दिया गया है। पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के आग्रह पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग के शासन उप सचिव-प्रथम हरिताभ कुमार आदित्य ने संशोधित आदेश जारी किए।
मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि व सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में यह दूसरा राजकीय महाविद्यालय है। यहां कॉ-एज्युकेशन की सुविधा होने से आसपास के दर्जनों गांवों, ढाणियों के हजारों स्टूडेंटस को उच्च शिक्षण के लिए लाभ होगा। इसमें छात्र-छात्राओं की संख्या बढने की वजह से नए फर्नीचर, पुस्तकें इत्यादि के लिए अतिरिक्त राशि आवंटित करवाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही कॉलेज में स्टूडेंट्स की संख्या वृद्दि के मददेनजर नए पद सृजन व नए विषय आवंटित करवाए जाएंगे।
बता दें इस विधानसभा क्षेत्र में सुमेरपुर के बाद यह दूसरा महाविद्यालय है। पूर्व में तख्तगढ़ क्षेत्र में महाविद्यालय की आवश्यकताओं को देखते हुए मंत्री कुमावत में तत्कालीन सरकार से कॉलेज हेतु मांग की थी जिस पर 2021 बजट घोषणा में तख्तगढ़ कन्या महाविद्यालय की घोषणा हुई थी। उक्त क्षेत्र में छात्रों हेतु भी उच्च शिक्षा की आवश्यकता और मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी जिसको मद्देनजर मंत्री कुमावत ने सह शिक्षा कॉलेज हेतु अपने प्रयास जारी रखे। तखतगढ़ के इसी कन्या महाविद्यालय को सह शिक्षा में परिवर्तित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दोनों ही महाविद्यालयों के भवनों के निर्माण हेतु मंत्री जोराराम कुमावत के प्रयासों से ही बजट स्वीकृत हुए हैं। तख्तगढ़ के कॉलेज भवन निर्माण साढे चार करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है। वर्तमान में पुराने गर्ल्स स्कूल में संचालित कन्या महाविद्यालय आगामी शिक्षा सत्र में नए भवन में प्रारंभ हो जाएगा।
जोराराम कुमावत के प्रयासों से इस कन्या महाविद्यालय को कॉ-एज्युकेशन में परिवर्तित करने पर तख्तगढ नगरपालिका के अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष एवं मनोज नामा, मंडल अध्यक्ष पारस घांची, नेता देवराज चौधरी, दिनेश कुमावत, चन्दन गांधी, दिनेश रामीणा, जितेन्द्र चांदोरा, राजेश कुमावत, गणपत सोमपुरा, नरसाराम रामीणा, रमेश राठौड़, रामसिंह, वीणा रावल सहित समस्त पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संस्था के पदाधिकारियों और आमजन ने उनका आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!