टॉप न्यूज़
तीन बार उप तहसीलदार रहे दशरथसिंह हुए सेवानिवृत

तीन बार उप तहसीलदार रहे दशरथसिंह हुए सेवानिवृ
DBT NEWS तखतगढ़।उप तहसीलदार दशरथ सिंह के सेवानिवृति को लेकर पटवारियों,नगरवासियों व जनप्रतिनिधियों व राजपूत समाजबंधुओ ने माला व साफा पहनाकर बहुमान किया।दशरथसिंह तखतगढ़ उप तहसील खुलने से लेकर 30अप्रेल तक तीसरी बार उप तहसीलदार रहे। 30अप्रेल को सेवानिवृत कार्यक्रम का रखा गया । इस मौके पर आर आई व सहायक कानूनगो कन्हैयालाल,पटवारी रमेश चौधरी,कंप्यूरर ऑपरेटर मांगीलाल देवासी
नाथूराम मेघवाल,जब्बरसिंह, गजेन्द्रसिंह , भूतपूर्व सैनिक समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।