मंत्री कुमावत ने सुमेरपुर के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों का किया शिलान्यास
मंत्री कुमावत ने सुमेरपुर के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों का किया शिलान्यास
सरकार विकास कार्यो के लिए प्रतिबद्ध —कुमावत
DBT NEWS पाली 23 मई। कैबिनेट मंत्री पशुपालन एवं विधायक जोराराम कुमावत ने आज शुक्रवार को पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रो में विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया । मंत्री कुमावत ने खिवांदी ,बांकली और सलोदरिया गांव में विभिन्न उद्घाटन एव शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया । कैबिनेट मंत्री कुमावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रखूंगा, ग्रामीणों की समस्याये उपखंड स्तर पर ही समाधान की जा रही है।साथ ही पानी बिजली सड़क संबंधी अनेक विकास कार्य करवाये जा रहे है साथ ही इनसे संबंधित समस्याओं को भी दूर किया जा रहा है। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार समेत प्रशासक सरपंच एवं ग्रामीण मौजूद थे।