टॉप न्यूज़

तखतगढ़ श्री चतु संप्रदाय वैष्णव समाज संस्थान नवीन कार्यकारिणी का गठन

 DBT News तखतगढ़ । श्री चतु संप्रदाय वैष्णव समाज संस्थान तखतगढ़ की जनरल बैठक समाज भवन में समाजसेवी जयरामदास व अमरदास की अध्यक्षता में हुई । बैठक समाज शिक्षा व अन्य बिन्दुओ पर विचार विमर्श कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । बैठक में सर्वप्रथम सर्व समिति से अध्यक्ष पद पर गोविंद नारायण व उपाध्यक्ष पद पर छगनदास व कोषअध्यक्ष पद पर जितेंद्र बंशीदासजी व मंत्री पद पर सुरेशदास और सहमंत्री पद पर हितेश कुमार के अलावा अन्य सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है । बैठक में पूर्व अध्यक्ष भीकमदास जयरामदास अमरदास रतनदास गोपालदास रणछोड़दास जैसाराम कांतिदास के बंशीदास सोहनदास पुरुषोमदास भरतदास एस कांतिदास एस सहित समाज बंधु उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!