हिंगोला गांव के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग , गेहूं की खड़ी जलकर नष्ट

DBT News तखतगढ़ । तखतगढ़ के निकटवर्ती हिंगोला गांव के एक खेत में अज्ञात कारणो से खडी गेहूं की फसल में आग लग गई ।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया । सूचना के बाद तखतगढ़ नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया अन्यथा आग अन्य खेतो में खडी फसल चपेट में आ जाती । हिंगोला निवासी भगवत सिंह ने बताया कि
हिंगोला निवासी श्याम कंवर पत्नी उम्मेदसिंह के खेत में 13 बीघा में गेहूं जलकर नष्ट हो गई आग की सूचना पर तखतगढ़ नगर पालिका की दमकल पहुंची मौके पर पहुंची इधर किसानो ने अपने स्तर पर गांव के ट्रैक्टर चालक व ग्रामीण भी आग बुझाने में जुटे तब जाकर आग पर काबू पाया । इधर आग की सूचना पर तखतगढ़ पुलिस व हल्का पटवारी भी पहुंचे मौके पर पहुंचे ।पटवारी सुरेश ओझा ने बताया कि करीब तेरह बीधा में खड़ी गेहूं की फसल नष्ट हो गई आसपास के किसानो ने ट्रेक्टरों से खड़ाई कर आग पर काबू पाया गया ।