अंबेडकर जयंती पर लगेंगे आयुष्मान आरोग्य शिविर
*अंबेडकर जयंती पर लगेंगे आयुष्मान आरोग्य शिवि*
DBT NEWS
पाली, 12 अप्रैल 2025/ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार 14 अप्रैल 2025 को अम्बेडकर जयंती पर राज्य के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान की अतिरिक्त मिशन निदेशक टी शुभमंगला ने बताया कि आमजन को सार्वभौमिक प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा 14 अप्रैल 2018 को आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस केंद्रों (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। इस कार्यक्रम की सातवीं वार्षिकी को राज्य में महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में मनाने के लिए प्रदेश के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों ( पीएससी, यूपीएससी, उप स्वास्थ्य केंद्र, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर) पर 14 अप्रैल 2025 सोमवार को आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया कि इन शिविरों के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएगी, जिसमें आयुष्मान आरोग्य शिविरों में रोगियों का पंजीकरण करना, सभी गैरसंचारी रोग, टीबी, सिकलसैल रोग की स्क्रिीनिंग करना, एबीडीएम के अन्तर्गत आभा आईडी बनवाना, विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करना, निःशुल्क दवा एवं जांचें उपलब्ध करवाया जाना, आवश्यकता होने पर आमजन को ई-संजीवनी टेलीकन्सलटेशन द्वारा चिकित्सा परामर्श उपलब्ध करवाया जाना, योगा सत्र का आयोजन करवाना, सभी वंचित नागरिकों का मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (MAA) योजना का पंजीकरण करना, क्षेत्र विशेष के जन प्रतिनिधियों एवं अन्य सम्मानित नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करना है।