तखतगढ़ सिंचाई कोलोनी में समर्थन मूल्य में गेहूं खरीद केंद्र का विधिवत् शुभारंभ हुआ

देवाराम मीणा _
DBT NEWS तखतगढ़ । कस्बे के स्वामी विवेकानंद बस स्टेण्ड के सामने सिंचाई कोलोनी डाक बंगले में आयोजित कार्यक्रम के तहत सोमवार को समर्थन मूल्य में गेहूं खरीद केन्द्र का विधिवत् उद्घाटन हुआ । यहां पंजीकरण के लिए पहुंचे किसानों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया श्री गणेश में 4 किसानों ने कराया पंजीकरण कराया । ज्ञात रहे कि 6 मार्च को तखतगढ़ जवाई डाक बंगले में खुले स्थान में 10 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीद केन्द्र खोले जाने का स्थल चयन व क्षेत्र फसली भौगालिक स्थिति जानने के लिए एफसीआई के अजमेर से आई टीम ने प्रथम चरण का दौरा किया । प्रबंधकीय टीम किसानो और मीडिया से रूबरू हुई । एफसीआई अजमेर मंडल प्रबंधक राकेशकुमार ने कहां कि था कि जवाई कमाण्ड में गेहूं खरीद केन्द्र की प्रथम स्तर के प्रपोजल में प्राथमिक देते आगामी 10 मार्च से तखतगढ़ डाक बंगला परिसर में स्थल का चयन किया तथा गेहूं खरीद केन्द्र के पोस्टर का किसानो की उपस्थिति में विमोचन किया गया । वही10 मार्च को तखतगढ़ में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केन्द्र शुरू होगा। खरीदे गेहूं का 24 घंटे के भीतर किसानो के खातो में आनलाइन भुगतान किया जाएगा ।
*उन्नत कृषि कार्य में अग्रणी कृषक ओम प्रकाश ने कराया प्रथम पंजीकरण *
केंद्र सरकार ने इस बार तखतगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति को वर्ष 2025 26 के लिए गेहूं खरीद केंद्र के लिए आरक्षित किया है इसके तहत 10 मार्च 2025 सोमवार को सिंचाई कॉलोनी डाक बंगला में भारतीय खाद्य निगम के निरीक्षक दिलीप स्वामी ने तखतगढ़ खरीद केंद्र का पहला रजिस्ट्रेशन ओम प्रकाश जेठमल व्यास तखतगढ़ का किया। मैकेनिकल इंजीनियर 82 वर्षीय बुजुर्ग किसान ओम प्रकाश व्यास ने बताया कि किसानों की सुविधा हेतु केंद्र सरकार का यह कदम बहुत ही सराहनीय है । ज्ञात रहे कि व्यास पिछले 50-55 वर्षों से तखतगढ़ में उन्नत कृषि कार्य करते आ रहे हैं एवं इस क्षेत्र के अग्रणी किसानों में शुमार है