तखतगढ़: मंत्री जोराराम कुमावत की सौगातों पर तखतगढ़वासियों ने किया अभिनंदन।

DBT NEWS तखतगढ़ । कैबिनेट मंत्री कुमावत ने गुरुवार को नगर पालिका क्षेत्र में दी बडी सौगातों में जल संसाधन विभाग के AEN कार्यालय,जलदाय विभाग के XEN कार्यालय व जवाई कमांड के 20करोड़ के लिए करवाई स्वीकृति पर मंत्री का गुरुवार देर शाम पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत के पौत्र के ढुंढोत्सव में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओ एवं नगर वासियो ने रांकावत वाटिका में अभिनंदन किया ।इस मौके अखिल भारतीय रांकावत महासभा के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल रांकावत , भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज नामा , महामंत्री दिनेश कुमावत , पार्षद राजेश कुमावत , सुधीरसिंह , शेषमल कुमावत , सहित सांसद प्रतिनिधि अनोपसिंह, जिला मंत्री पूनम सिंह, सुमेरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष रविकांत रावल, STमोर्चा नगर अध्यक्ष भैराराम मीणा उपस्थित थे ।
कैबिनेट मंत्री ने करवाए कार्यो की प्रशंसा :
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत तखतगढ़ पहुंचे उन्होंने
पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत के वाटिका में आयोजित पालिका अध्यक्ष के पौत्र के ढुंढोत्सव में आशीर्वाद दिया । इस मौके मंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों से काफी देर तक नगर विकास जन समस्याओ पर चर्चा की भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज नामा ने नगर में करवाए जा रहे विकास पर की भूरी भूरी प्रशंसा की ।