तखतगढ़ कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी कार्यक्रम पहुंचे राज्यमंत्री के के विश्नोई , उद्बोधन में किया नारी जीवन व बलिदान पर केन्द्रित

तखतगढ़ कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी कार्यक्रम पहुंचे राज्यमंत्री के के विश्नोई , उद्बोधन में किया नारी जीवन व बलिदान पर केन्द्रित
DBT NEWS तखतगढ़ । उद्योग मंत्री के के विश्नोई सोमवार को बेदाना मार्ग पर स्थित कन्या महाविधालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ‘नारी तू ही नारायणी2025’ प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । उन्होंने कहां कि वर्तमान परिवेश में हर क्षेत्र महिलाओ की भूमिका महत्वपूर्ण है । उन्होंने देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति , वित्त मंत्री सुनिता विलियम्स बोलते हुए कहां कि देश के हर कौने में महिला शक्ति का अहम भूमिका में है । भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहरसिंह जोधा ने
नारी के जीवन व बलिदान पर केंद्रीत किया । एबीवीपी जोधपुर प्रांत मंत्री पूनम भाटी , एबीवीपी संगठन मंत्री राजेश विश्नोई , प्राचार्य आईदान सिह राजपुरोहित आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया । इस दौरान कन्या महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए| इस मौके एबीवीपी जोधपुर प्रांत कार्यसमिति साहिल माली , निखिल सोलंकी एबीवीपी बाली संयोजक तारा रामीना , प्रधानाचार्य गजेन्द्रसिह तंवर , रामसिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष देवाराम चौधरी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रधानाचार्य आईदानसिंह, प्रदेश मंत्री पूनम भाटी, प्रदेश संगठन मंत्री राजेश बिश्नोई, कांतिलाल सोनी , निखिल सोलंकी , विजय दहिया , राहुल मालवीय , ऋतिक सोनी . शिवांगी शर्मा , हिना हंसमुख माली सहित अन्य अतिथि मौजूद थे ।
<span;>> तखतगढ़ में राज्य मंत्री से मिले नगरवासी , तखतगढ़ में उद्योग स्थापना की मांग की
तखतगढ़ । राज्य मंत्री केके विश्नोई से नगरवासियो ने मिलकर तखतगढ़ में उद्योग लगाने की मांग की । नगर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष देवाराम चौधरी सहित नगर वासियो ने तखतगढ़ में उद्योग स्थापना से अवगत कराया । उन्होंने राज्यमंत्री को तखतगढ़ की भौगोलिक जानकारी देते हुए अवगत कराया कि तखतगढ़ कस्बे में कोई उद्योग स्थापित नही होने से रोजगार का कोई साधन नही होने से व्यापारिक गतिविधियो पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है । बाजार में दिनो दिन गिरावट आ रही है । इस पर राज्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहां कि आप नगर वासी बताए कि कैसे उद्योग यहां चल सकते है पूरा खाका बनाकर देवे ताकि इस दिशा में कार्य करे । उन्होंने कहां कि स्थिति को मजबूत करने में कुटीर, लघु एवं मझोले उद्योगों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो गई है और राज्य सरकार इन्हें बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। राज्यमंत्री ने कहां कि उद्योगों के लिए माहौल तैयार करने की दिशा में ठोस प्रयास किए हैं।
मीडिया से हुए रूबरू हुए राज्यमंत्री
कार्यक्रम में भाग लेकर जाते समय राज्यमंत्री मीडिया से बातचीत की । उन्होंने पत्रकारो के सवाल पर कहां राईजिंग राजस्थान 2025 में कई उभरती तस्वीरे देखने को मिलेगी , उद्योग जगत मुख्य मंत्री की इस महत्ती पहल पर निवेश के लिए आगे आए है । कांग्रेस प्रभारी पार्टी के भितरघात के सवाल पर राज्यमंत्री बोले कि यह कोई नही बात नही है ।
<span;>> उद्योग मंत्री के.के. विश्नोई तखतगढ़ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत तखतगढ़
तखतगढ़ । उद्योग एवं वाणिज्य युवा मामले एवं खेल कौशल नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री के के विश्नोई सोमवार को तखतगढ़ पहुंचे । यहां पहुंचने पर राज्यमंत्री विश्नोई का नगर भाजपा मंडल के तत्वावधान में महाराणा प्रताप चौक पर साफा व माला किया स्वागत।
तत् पश्चात् राज्य मंत्री ने महाराणा प्रताप को नमन करके पुष्प अर्पित किए।