टॉप न्यूज़

तखतगढ़ के परिसीमांकन एवं वार्डो के प्रारूप में संशोधन

DBT NEWS पाली, 28 मार्च। नगर पालिका, तखतगढ़ के परिसीमाकन एवं वार्डाे के प्रारूप प्रकाशन के तहत प्रकाशित प्रारूप क में वार्ड संख्या 23 के सीमा विवरण में सहवन से वार्ड संख्या 22 का सीमा विवरण अकिंत हो गया एवं वार्ड संख्या 23 का सीमा विवरण, वार्ड संख्या 24 के सम्मुख अंकित हो गया। इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका, तखतगढ़ से प्राप्त रिपोर्ट एवं उपखण्ड अधिकारी, सुमेरपुर के माध्यम से प्राप्त संशोधित प्रारूप क के अनुसार पूर्व में प्रकाशित नगर पालिका तखतगढ़ के प्रारूप क में वार्ड संख्या 22, 23 एवं 24 के सीमा विवरण को पढ़ा जाए।

जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि वार्ड संख्या-22 के इस वार्ड की सीमा गोगरा रोड चौथमल जोशी के मकान होते हुए वीसाजी भुबाजी सुथार के नोहरे से शान्तिलाल सुथार का मकान लेते हुए जवान जी लौहार का मकान लेते हुए रामदेवजी गली नुक्कड वरजू बाई वाडी होते हुये सुथार, गली में प्रवेश कर आमने-सामने मकान लेते भैरुबाग गली नम्बर-02 में प्रवेश कर आमने-सामने के मकान लेते हुए एवं सम्पूर्ण रामदेव गली लेते हुये आमने-सामने मुख्य बाजार की आमने-सामने दुकान लेते हुए जाडो की बगीची होते हुये लालचन्द कुन्दनमल जैन की दुकान की कतार लेते हुए लक्ष्मी मेडीकल एवं पूर्व में मनोज नाम के कार्यालय तक।

इसी प्रकार वार्ड संख्या-23 में इस वार्ड की सीमा पादरली चौक जगदम्बा कॉम्पलेक्स से प्रारम्भ कर गोगरा रोड़ तक मुख्य सड़क की कतार के मकानात लेते हुए बजरंगसिह जोधा के मकान से सैनिक बस्ती में प्रवेश कर दिनेश सुधार हनुमानसिंह के मकानात सामान्तर कतार लेते हुए नवीन बालिका वि‌द्यालय ब्रहमा कुमारी, मनोहर सिंह जोधा से बगदाजी माली तक व आमने-सामने की सैनिक बस्ती को लेकर जैसाराम लौहार नरपतसिंह की गली सागरदान के मकान तक में आमने-सामने के मकानात लेते चतरदान व वैरसिंह भूरसिंह जी के मकान तक एवं पादरली रोड़ तक के आमने-सामने के मकानात लेते हुए पादरली रोड के खेताराम सुधार के गली में प्रवेश कर दीपाराम नाई, मोहन सुधार व धीसूदास पुरुषोत्तम दास के मकानात की सम्पूर्ण गली लेते हुए अम्बाजी मन्दिर बसी बस्तियों को लेते हुए जगदम्बा काम्पलेक्स होते हुए चक्की गली में प्रवेश कर आमने-समाने के मकानात लेते हुए सुन्धामाता किराणा स्टोर के घर तक। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या-24 में
इस वार्ड की सीमा पादरली रोड चौथाराम धांची के मकानात होते हुए सैनिक बस्ती में हनुमान मंदिर से प्रारंभ कर हीरसिंह, बंशीदास वैष्णव से हमीराराम देवासी तक की गली के आमने-सामने के मकानात लेते हुए पदारली रोड से ममलेश्वर महादेव तक के मुख्य सड़क के मकानात बार्ड लेते हुए शिवम विहार कॉलोनी में जगदीश रावल के मकानात एवं पी.के. फार्म हाउस तथा सर्वाेदय नगर में बसी बस्तियों के महादेव नगर के मकानात लेते हुए वालजी रावल कुए तक के पूर्व के मकानों की कतार लेते हुए भवरीबाई गिरधारीसिंह शंकरलाल घांची प्रभुराम कुम्हार की गली लेते हुए गणपत भीमाजी नाई के मकानात तक की आमने-सामने की गलियों के मकान लेते हुए गली तक है।

——–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!