Uncategorized

तखतगढ़ गांवशाही गैर में रंग बिरंगी वेशभूषा में जमकर नाचे गैरिए 

DBT NEWS तखतगढ़ । तालाब की पाल पर स्थित शीतला माताजी मंदिर परिसर में सप्तमी पर दिनभर मेला सा माहौल बना रहा । महिलाओं ने तरह-तरह के व्यंजन बनाकर माता शीतला को बासोड़े भोजन का भोग लगाया। तथा परिवार में खुशहाली की कामना की | 

 

शुक्रवार शाम को गांव शाही गेर दलों ने रंग-बिरंगे परिधानों में गेर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। पटवार भवन परिसर में गैरियो व लोगो के लिए ठण्डाई की व्यवस्था की । पुष्प वर्षा कर गेर दलों का स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!