टॉप न्यूज़
तखतगढ़ चौराहा पंचमुखी हनुमान मंदिर से सटे भूखंड की होगी ई – नीलामी

DBT NEWS तखतगढ़ । कस्बे के चौराहा पंचमुखी हनुमान मंदिर से सटे एक भूखंड की नगर पालिका ई . निलामी की प्रकिया को अंतिम रूप दिया गया है । ई – निलामी की इस साईज 120 गुणा 60 फीट एवं भूखंड संख्या 53 हैं । नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मगराज चौधरी के मुताबिक भूखंड की ई – निलामी 25 मार्च को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी । 3 दिवसीय ई-नीलामी 27 मार्च को शाम 6 बजे समाप्त होगी । शुरुआती सरकारी बोली एक करोड़ रुपए रखी गई हैं नीलामी के लिए पालिका ने ऑनलाइन भागीदारी शुल्क शुरू किया है ।
25 से 27 मार्च तक :
भूखंड संख्या 53
120x 60 = 7200 वर्ग फीट 669 . 14 वर्ग मीटर वाणिज्यक भूखंड ई – ऑक्शन बेव साईट पर रजिस्ट्रेशन अमानत राशि , पहचान पत्र अपलोड करने की कार्यवाही पूर्ण करने पर ही ऑनलाइन नीलामी में भाग लिया जा सकेगा ।