थाना अधिकारी ने कहा धार्मिक एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी –

तखतगढ़ ।
तखतगढ़ : होली त्यौहार को लेकर थाना परिसर में सीएलजी की बैठक आयोजित
DBT NEWS तखतगढ़ । स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार देरशाम को सीआई प्रवीणकुमार आचार्य की अध्यक्षता में होली त्योहार को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। सीआई आचार्य ने होली को भाईचारे की भावना के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेगी। बैठक में पुलिस गश्त और होली मंगल स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
व्यापार मंडल अध्यक्ष मनरूपमल सुथार पूर्व अध्यक्ष जीतेन्द्र चांदोरा , सालूडाराम देवासी , कालूभाई सिलावट , दिनेश कुमावत कई सीएलजी सदस्यो ने महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया । सीआई ने स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वो , शराब पीकर उत्पात मचाने और झगड़ा-फसाद करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रकाश सोलंकी , रामसिंह काबावत , वीणा देवी रावल , देवाराम चौधरी , छगनलाल घांची , विक्रम खटीक , पूनाराम सुधार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
होली त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक में धुलंडी एवं त्यौहार पर विशेष सतर्कता रखने पर चर्चा की गई।इस दौरान शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यों सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने अपने सुझाव दिए। इस दौरान सदस्यों ने शहर में गश्त बढ़ाने, शहर में पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने सहित अन्य सुझाव दिए।
बैठक में थानाधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य ने सीएलजी सदस्यों को सामाजिक सौहार्द के साथ होली मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आपस में धार्मिक सौहार्द रखते हुए त्यौहार मनाए। उन्होंने युवाओं को संयम रखकर होली मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि धार्मिक एवं सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शांति समिति एवं सीएलजी के सदस्य अपने क्षेत्र एवं मोहल्ले में चर्चा करे ताकि त्यौहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।