टॉप न्यूज़
रविवार को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक तखतगढ़ सहित गांवो में बिजली बंद रहेगी
DBT NEWS तखतगढ़ कस्बे सहित आसपास के गांवों में कल 3 घंटे बिजली. बंद रहेगी । JEN निकिता चौधरी के अनुसार रविवार सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बिजली बंद रहेगी , जालोर जिले के उम्मेदपुर के 132 GSS पर मरम्मत कार्य के चलते तखतगढ़, बलाना, दुजाना, नयाखेड़ा, गोगरा, राजपुरा गांवों में बिजली बंद रहेगी ।