टॉप न्यूज़
कोसेलाव चौकी में सीएलजी बैठक

तखतगढ़ । कोसेलाव पुलिस चौकी परिसर में रविवार शाम को सीएलजी की बैठक हुई । आगामी होली त्यौहार को लेकर तखतगढ थानाधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य होली सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का आव्हान किया । बैठक में पुलिस चौकी प्रभारी हंसराज पुलिस कांस्टेबल महेंद्र मीणा, कमलेश, भंवरलाल मीणा, अशोक, सरपंच सोनी देवी हनुमान भाटी , उपसरपंच महावीर सिंह जोघा , व्यापार मंडल अध्यक्ष बलवंत परिहार ,वार्ड पंच करण भाई ,दानाराम चौधरी, पोकर भाई माली,मंगल माली , भरत गेहलोत कोसेलाव,दिनेश मीणा, अजमत ख़ान , इदाराम मेघवाल किशोर रोकी , हिमत देवासी ,जयपाल आदिवाल ,आदि उपस्थित थे ।