जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने ली निर्वाचन संबंधी विषयों पर बैठक

*जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने ली निर्वाचन संबंधी विषयों पर बैठक
जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने ली निर्वाचन संबंधी विषयों पर बैठक*
*राजनैतिक दलों के साथ चर्चा कर साझा की जानकारी*
देवाराम मीणा
DBT NEWS पाली 20 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में आज गुरूवार को जिला कलक्टर कार्यालय में निर्वाचन संबधी विषयों पर बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर एलएन मंत्री ने मतदाता सूची, मतदान केन्द्रों एवं बीएलए नियुक्ति से संबंधित विषयों पर राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रनिनिधियों के साथ जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता की नियुक्ति, मतदान केन्द्रों एवं मतदाता सूची आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की व जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिले में बूथ स्तरीय अभिकर्ता (BLA) बीएलए नियुक्त किये जाने के लिये पुनः Form BLA-1 एवं BLA-2 शीघ्राताशीघ्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया। जिले की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार जिले का लिंगानुपात (Gender Ratio) 931 होना चाहिए। अंतिम प्रकाशन के समय यह 936 था, जो अब बढ़कर 937 हो गया है। मतदाता जनसंख्या अनुपात (EP Ratio) 716 होनी चाहिए। अंतिम प्रकाशन के समय 711 था, जो अब बढ़कर 713 हो गया है। 18-19 आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या जिले में अनुमानित जनसंख्या 88067 की तुलना में 43120 है। इस आयुवर्ग में शेष युवाओं को और पंजीकृत करने की आवश्यकता है। निर्वाचन से संबंधित विभिन्न आई.टी. ऐप्लीकेशनयथा वोटरहैल्पलाईन, ECI SAKSHAM App ईसीआई सक्षम एप् आदि की जानकारी प्रदान की गई। राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों द्वारा शीघ्र ही BLA-1 नियुक्त किये जाने का आश्वासन दिया गया।
जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) पाली डॉ. बजरंग सिंह, अति. नोडल अधिकारी निर्वाचन विभाग पाली सुरेन्द्र जैन, तहसीलदार (निर्वाचन) रेखा देवी पाली एवं राजनैतिक दलों से भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव रफीक चौहान व बीएसपी के जिला प्रभारी अचलाराम मौजूद रहे। बैठक सधन्यवाद समाप्त की गई।
————————-