DBT NEWS तखतगढ़ । कस्बे में होली दहन के बाद होली गिराने की परम्परा के दौरान गरमाया मामला

तखतगढ़ के खेडा देवी गोगरा रोड पर गुरुवार रात 11 बजकर 52 मिनट पर होली दहन किया इस दौरान होली दहन के बाद उसे गिराने की परम्परा पर गतिरोध पैदा हो गया । वर्षो पुरानी चली आ रही है इस परम्परा के तहत गांव चौधरी हीराराम चौधरी , पटवारी कन्हैयालाल चौधरी ने पंडित निर्मल शास्त्री के मंत्रोच्चार के साथ परम्परा अनुसार होली का दहन कार्यक्रम शुरू हुआ तब वहां मौजूद कुछ युवको के साथ मारपीट के आरोपो से होली नही गिराने पर अड़ गए । मौजूद लोग होली दहन के बाद होली गिराने की बजाय दो घंटे तक होली ज्यो की त्यो खडी रही । मौजूद लोग मारपीट के आरोपो को लेकर पास माताजी मंदिर में चले गए ओर मारपीट करने वालो को माफी मांगे जाने अड गए । जब तक जांच नही हो जाती होली नही गिरायेंगे । एकजूट होकर होली नही गिराने में 2 घंटे तक अडे रहे । आखिरकार रात ढाई बजे थाना अधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य ने C C TV कैमरे में कैद घटनाक्रम नगर के कुछ लोगो को दिखाने के बाद मामला शांत करवाया और रात 2 बजकर 13 मिनट पर सभी होली गिराने की परम्परा निभाई ।