भारत सरकार, भारतीय खाद्य निगम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केंद्र तखतगढ़

गेहूं की
विक्रय करने
हेतु अब तक 117 कृषको ने 16021 क्विटल का रजिस्ट्रेशन करवाया
DBT News तखतगढ़ । तखतगढ़ केन्द्र पर भारतीय खाद्य निगम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए गुरुवार को राजपुरा गांव में निशुल्क पंजीकरण कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें
किसान जमाबंदी और जनाधार द्वारा कैम्प में उपस्थित होकर पंजीकरण करवाए गए ।एफसीआई ने
अधिक से अधिक कृषकों को समर्थन मूल्य के लाभ से जोड़ने का लक्ष्य है l
राजपुरा में तत्काल प्रभाव से 23 कृषकों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु पंजीकरण करवाया गया l
तखतगढ़ केंद्र पर अब तक कुल 117 कृषकों द्वारा 16021 क्विंटल गेहूं खाद्यान्न समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु पंजीयन करवाया l
रजिस्ट्रेशन कैम्प में इस दौरान भारतीय खाद्य निगम के गुणवत्ता निरीक्षक दिलीप स्वामी, भुगतान प्रभारी संजय कुमावत के साथ चेलाराम मीणा वार्ड पंच, नारायणसिंह, रामाराम, रावताराम, पूराराम मीणा, कालूराम देवासी, गलबाराम हीरागर, सकाराम, मोहन लाल, मोहनलाल मेगवाल इत्यादि अनेक कृषक मौजूद रहे l