टॉप न्यूज़

बांकली गांव में अंबेडकर सर्किल को क्षतिग्रस्त करने का मामला आया सामने

सुमेरपुर के सदर थाने पहुंचे बांकली गांव से लोग,

अज्ञात लोगों के खिलाफ सुमेरपुर सदर थाने में कराया मामला दर्ज, आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस को दिया अल्टीमेटम, 23 मार्च तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन, थानाधिकारी भगाराम मीना पास लगे CCTV के आधार पर अज्ञात लोगों की कर रहे तलाश

जैसा कि रिपोर्ट में बताया

 

सेवामें,

 

श्रीमान् थाना अधिकारी सर,

पुलिस थाना सदर,

सुमेरपुर (पाली)।

 

विषय :-ग्राम बांकली के आखरिया में स्थित डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर सर्किल पर लगे झण्डे को तोडने एवं फाडने बाबत् रिपोर्ट।

 

श्रीमान जी,

 

उपरोक्त विषय में अम्बेडकर युवा मंडल, बांकली की ओर से निवेदन है कि ग्राम बांकली के आखरिया चौंक में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की सर्किल बना हुआ है जिस पर बाबा साहेब का झण्डा लगा हुआ है। उक्त सर्किल ग्राम पंचायत बांकली द्वारा विधिवत अनुमति दिनांक 27.09.2024 को प्राप्त कर निर्माण किया हुआ है।

 

कि आज दिनांक 21.03.2025 को सुबह मैं लक्ष्मणराम मेघवाल अध्यक्ष अम्बेडकर युवा मंडल बांकली आखरिया चौंक से गुजर रहा था कि देखा तो सर्किल पर लगा झण्डे का पाईप टूटा हुआ था और उस पर लगा झण्डा फटा हुआ पडा था। तब मैंने अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामवासियो को सूचना दी जिस पर अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी सर्किल पर ईक्ट्ट्ठा हो गये और टूटे पाईप एवं फटे हुये झण्डे को सभी ने देखा और आस-पास पता किया फिर भी कोई पता नहीं लगा कि पाईप किसने तोडा। महोदय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाबा साहेब के सर्किल पर लगे झण्डे के पाईप को तोड दिया व झण्डा फाड दिया जो बाबा साहेब का घोर अपमान है। उक्त घटना से पूरे गांव एवं क्षेत्र में रोष फैला हुआ है।

 

उक्त घटना सर्किल के पास स्थित सहकारी समिति के कार्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो सकती है।

 

अतः रिपोर्ट पेश कर निवेदन है कि सहकारी समिति में लगे सीसीटीवी की रिकोर्डिंग की जांच कर मुलजिम के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही फरमावें।

 

दिनांक:-21.03.2025

 

प्रार्थी (लक्ष्मणराम खसारामजी मेघवाल)

 

अध्यक्ष अम्बेडकर युवा मंडल, बांकली

मो. 9772539555

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!