टॉप न्यूज़
ठाकुरजी जीर्णोद्धार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : देर शाम भजन संध्या में माहौल भक्तिमय हुआ

DBT तखतगढ़ | ठाकुरजी उथापन से अब तक प्राण प्रतिष्ठा में व कार्यो के बोलीदाता लाभार्थियो परिवारो का स्मृति चिन्ह व दुपट्टे से पहनाकर बहुमान हो रहा है । देर शाम भक्ति संध्या के दौरान भक्ति रस के साथ किया जा रहा है | डेढ़ दशक बाद प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम से सैकडो परिवारो का मिलन खुशी व्याप्त प्रतित हो रही है ।