ठाकूरजी जीर्णोद्धार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत निकाली जलयात्रा में दिखा उत्साह

तखतगढ़ । कस्बे के मैन चौहटा पर स्थित ठाकुरजी जीर्णोद्वार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शनिवार को निकाली जल यात्रा में जन उत्साह देखने को मिला महाराणा प्रताप चौक में डीजे की धुन पर महिलाए व युवको जमकर थिरके । जालोर जिले कवलां महंत हरिपुरी महाराज, जालोर जिले के थावला महंत सुखदेव भारती, तखतगढ़ के धाम के निर्भयदास सहित अन्य संतों के सानिध्य में जल यात्रा का श्री गणेश हुआ । मूर्तियों के साथ बिराजमान बोलीदाता परिवार व डीजे की मधुर धूनों पर युवा वर्ग थिरके , वही स्वयंसेविकाओ के दिशा निर्देशन में सिर पर कलश धारण किए किशोरी व महिलाए कदम से कदम मिलाए चल रही थी विद्यालयो की व अन्य विभिन्न झांकियों से ओतप्रोत यात्रा में आकर्षण दिखा । जलयात्रा नगर के मुख्य बाजार से पुराना बस महाराणा प्रताप चौक स्टैण्ड होते हुए पुलिस थाना मार्ग होते नेहरू रोड , नागचौक होते पुनः मंदिर तक पहुंची ।