शिक्षक के रिटायरमेंट पर नम हुई स्टूडेंट्स की आंखें:स्कूल से विदाई के वक्त गले लिपटकर रोईं छात्राएं

DBT NEWS तखतगढ़ । आज के दौर में बहुत कम ही देखने को मिलता है कि किसी शिक्षक की विदाई में स्टूडेंट्स से लेकर स्टाफ की आंखें भर आई हों। तखतगढ़ से 7 किमी दूर बलाना गांव में एक शिक्षक के विदाई समारोह में स्टूडेंट फूट-फूटकर रोए। विदाई समारोह में मौजूद हर कोई इस दृश्य को देखकर भावुक हो गया। यह मौका था 60 साल के की शिक्षक भूराराम की सेवानिवृति का। स्कूल में 8 साल की सेवा के दौरान शिक्षिका का बच्चों से टीचर की तरह नहीं बल्कि एक मां की तरह जुड़ाव रहा। यही कारण रहा कि विदाई के पल बहुत भावुक रहे।
दोपहर में जैसे ही सेवानिवृति कार्यक्रम के बाद शिक्षक भूराराम अपने घर की तरफ जाने लगीं तो स्कूल के स्टूडेंट शिक्षक के लाड दुलार करते ही गोद में गिरकर रोने लगे। इस दौरान कुछ स्टाफ और स्टूडेंट्स रोते हुए बच्चों को संभालने में जुटे रहे। बच्चों के इस प्रेम को देख मैडम की आंखों में भी आंसू आ गए। कक्षा 1 से 5 प्राथमिक शिक्षा पद पर थे । स्टाफ ने बताया कि वो स्कूल में पिछले 8 साल से प्राथमिक शिक्षा पद पर कार्यरत थे ।
बच्चों को हमेशा खुश देखना और रखना ही जीवन का ध्येय बन गया था । हमेशा से बच्चों को मोटिवेट करने पर विश्वास रखता हूं। कमजोर बच्चों की सेवा मैं हमेशा आगे रहते थे । सेवा निवृत्त हुए सुमेरपुर के पुराड़ा गांव निवासी भूराराम की तो अपने 38 साल के एजुकेशन सफर में यह 8 साल मैं कभी नहीं भूल सकता । अब भी मुझे वापस स्कूल में पढ़ाने का मौका मिले तो इसी स्कूल को पसंद करूंगा ।शिक्षक की सेवानिवृति के कार्यक्रम में फूट फूट कर रोते रहे स्कूली बच्चे
तखतगढ़ । बलाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक बलाना में सेवारत थे । मूलतः उपखंड के पुराडा गांव निवासी भुराराम कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चो को पढ़ाते थे । पिछले आठ वर्ष से बलाना में सेवाएं दे रहे थे ।