न्यायाधीश भाटी ने जिला कारागृह पाली का किया निरीक्षण

DBT NEWS पाली, 5 फरवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार विक्रम सिंह भाटी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश), पाली द्वारा आज, बुधवार को जिला कारागृह, पाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान 75 बन्दी जिला कारागृह, पाली में निरूद्ध मिले। दौराने निरीक्षण सचिव भाटी द्वारा बन्दीगण से वार्तालाप कर कारागृह में भोजन, चिकित्सीय सुविधा, पेयजल, सफाई व्यवस्था इत्यादि के संबंध में जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त कोई भी बन्दी निजी अधिवक्ता करने में आर्थिक या अन्य किसी कारण से असमर्थ हो अथवा विधिक सहायता के अभाव में बिना अधिवक्ता के कारागृह में निरूद्ध ना रहे, इस हेतु प्राधिकरण सचिव श्री विक्रम सिंह भाटी द्वारा कारागृह में बन्दीगण को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गई। सचिव भाटी द्वारा प्रत्येक बैरक में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कारागृह में साफ-सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कारागृह में संचालित विधिक सेवा केन्द्र का अवलोकन किया गया। जेल डिस्पेंसरी पर नियुक्त चिकित्सक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कारागृह मे कोई भी गंभीर बीमारी से ग्रसित बन्दी निरूद्ध नही है। दौराने निरीक्षण डॉ इमरान खिलेरी, चिकित्सक डिस्पेन्सरी जिला कारागृह पाली, सुश्री अल्ताफ हुसैन जेल विजिटिंग लॉयर आदि उपस्थित रहे।